Bhopal News: जेवरात और नकदी घर पर सुरक्षित मिले, अपने साथ ले गई पिस्टल चोरों से बरामद, मुख्य आरोपी का भाई हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड

भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता के घर पांच दिन पूर्व हुई चोरी की वारदात का भोपाल (Bhopal News) शहर की बागसेवनिया थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि बदमाश जेवर और नकदी नहीं ले जा पाए थे। वे केवल अपने साथ दो पिस्टल लेकर फरार हुए थे। दरअसल, गिरफ्तार आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति का भाई कुख्यात बदमाश है। वह हथियार खरीदने-बेचने का काम करता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दोनों रिवॉल्वर बरामद कर ली है।
आरोपी के खिलाफ दर्ज है कई प्रकरण
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार विद्या नगर (Vidya Nagar) स्थित सी-सेक्टर में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल (Rajkumar Patel) का परिवार रहता है। वे मां का निधन होने पर 12 सितंबर को सीहोर (Sehore) में स्थित अपने पुश्तैनी घर बकतरा चले गए थे। वहां से परिवार 16 सितंबर को घर लौटा था। उनके मकान से दो लायसेंसी रिवॉल्वर चोरी गई थी। इससे पहले महिलाओं के जेवरात चोरी होने की भी आशंका उन्होंने जताई थी। लेकिन, घर पर महिलाओं ने आकर देखा तो वह सकुशल मिल गए। इसके अलावा एक 315 बोर की रायफल भी घर पर मिल गई। इस मामले में जांच और तकनीकी बिंदु में मिले सुराग के बाद इकोलाजिकल पार्क (Ecological Park) लहारपुर से एक संदेही को दबोचा गया। संदेही अतीक खान उर्फ आसू खान (Ateeq Khan@Asu Khan) पिता रफी उल्ला उम्र 28 साल से पूछताछ की गई। वह अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र स्थित सेठी नगर मस्जिद के पास वसीर भाई के मकान में किराए से रहता है। हालांकि अभी वह नई मल्टी मालीखेडी में रहने लगा है। अतीक खान उर्फ आसू के कब्जे से पूर्व मंत्री के बंगले से चोरी की रिवॉल्वर और तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुए। उसके कब्जे से एक मोबाईल आई फोन भी मिला। उसने बताया कि वारदात वाले दिन उसके साथ अफजल अली (Afzal Ali) पिता मेहमूद अली उम्र 32 साल भी था। वह शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) स्थित अबू बकर मस्जिद के पीछे रिजवान भाई का मकान में रहता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और दूसरी रिवॉल्वर जब्त कर ली। रिवॉल्वर वेवले स्काट कंपनी की है। इसके अलावा उसके पास से भी एक आईफोन बरामद हुआ। अतीक खान उर्फ आसू खान के खिलाफ आठ थानों में चोरी, मारपीट समेत 11 प्रकरण दर्ज हैं। अतीक खान का भाई अवैध हथियार बेचने का भी काम करता है। उसने वारदात के वक्त हथियार इसलिए उठाया था कि वह भाई की मदद से उसे ठिकाने लगा देगा। जिससे उसको नशा करने के लिए पैसा मिल जाएगा। उसे सिंथेटिक नशा करने का शोक है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।