Bhopal News: नेहा के लिए बुर्का लेने जीजा के साथ जा रहा था जख्मी, हमलावरों में दो सगे भाई शामिल

भोपाल। ऑटो चालक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र में हुई थी। हमलावर दो सगे भाई है। पुलिस हमे के पीछे पुरानी रंजिश की वजह बताकर सवालों से बच रही है।
हमलावर दोनों सगे भाई है
मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार अनस खान (Anas Khan) पिता नफीस खान उम्र 18 साल जहांगीराबाद में गल्ला मंडी के पास रहता है। हालांकि वह ऐशबाग (Aishbag) में जनता क्वार्टर का मूलत: रहने वाला है। अनस खान ऑटो (Auto) चलाने का काम करता है। हमले की वारदात 09 नवंबर की शाम लगभग पांच बजे हुई थी। वह जीजा साहिल खान (Sahil Khan) के साथ टीला जमालपुरा में पत्नी नेहा खान (Neha Khan) के लिए बुर्का लेने जा रहा था। भारत टॉकीज के पास मस्जिद के नजदीक उसे सलमान मिला। उसने आवाज देकर रोका। वह उसके साथ गाली—गलौज करने लगा। तभी पीछे उसके भाई सोहेल (Sohel) ने आकर चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। पुलिस ने दोनों सगे भाईयों के खिलाफ प्रकरण 139/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई हरिओम गोस्वामी (SI Hariom Goswami) कर रहे हैं। हालांकि वे बातचीत के लिए उपलब्ध ही नहीं हो सके।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।