Bhopal News: तुलसी विवाह वाले दिन हाईटेंशन लाइन से टकराया गन्ना

Share

Bhopal News: बिजली से झुलसे वृद्ध की मौत, हादसे में बेटा और पोता भी गंभीर

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तुलसी विवाह वाले दिन हुए एक भीषण हादसे में गंभीर रुप से जख्मी वृद्ध ने दम तोड़ दिया। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News)  शहर के पिपलानी थाना पुलिस कर रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब पूजन के लिए गन्ना लगाते समय वह हाईटेंशन लाइन की टच में आ गया। इस घटना में वृद्ध के बेटे और पोता भी करंट से झुलसे हैं।

हाईटेंशन लाइन से टकरा गया था गन्ना

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार घटना आनंद नगर (Anand Nagar) पुलिस चौकी में स्थित मानक विहार कॉलोनी  (Manak Vihar Colony) में 01 नवंबर की रात को हुई थी। यहां 76 वर्षीय शंकर लाल विश्वकर्मा (Shankar Lal Vishwakarma) का संयुक्त परिवार रहता है। वह कारपेंटरी का काम करते थे। घर पर बेटा दीपक विश्वकर्मा (Deepak Vishwakarma) , पोता विनय विश्वकर्मा (Vinay Vishwakarma) सभी लोग दो मंजिल पर स्थित मकान की छत पर पहुंचे। तुलसी विवाह के लिए गन्ना को शंकर लाल विश्वकर्मा खड़े कर रहे थे। तभी वह मकान के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन से छू गया। जिस कारण वहां तेज आवाज के साथ शंकर लाल विश्वकर्मा गंभीर रुप से झुलस गए। उन्हें बचाने के लिए बेटे और पोते ने प्रयास किया तो उन्हें भी जोरदार करंट लग गया। इलाज के दौरान 05 नवंबर की सुबह शंकर लाल विश्वकर्मा ने दम तोड़ दिया। पिपलानी थाना पुलिस ने मर्ग 67/25 कायम कर लिया है। पिता-पुत्र और पोते को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था। परिवार ने पुलिस को बताया है कि मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संभावित खतरों को लेकर चिंता जताते हुए परिवार कई बार शिकायत कर चुका है। इसके बावजूद अभी तक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की तरफ से कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बोलेरो की टक्कर से जख्मी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!