Bhopal News: कंप्यूटर कंपनी में जॉब करने वाली युवती से बलात्कार

Share

Bhopal News: एयू बैंक का आउटसोर्स कर्मचारी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन—टीसीआई

भोपाल। सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती के बाद एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बना लिए। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया इलाके का है। पुलिस के पास इस संबंध में एफआईआर जबलपुर के महिला थाने से मिली थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

शादी से मुकरा आरोपी

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 28 साल है जो कि मूलत: सतना (Satna) जिले की रहने वाली है। यहां वह एमपी नगर (MP Nagar) स्थित कंप्यूटर कंपनी में जॉब करती थी। उस वक्त सोशल मीडिया के जरिए आरोपी मुकेश मिश्रा (Mukesh Mishra) से पहचान हुई थी। मुकेश मिश्रा बागसेवनिया थाना क्षेत्र के दानिश नगर (Danish Nagar) में स्थित रजत विहार कॉलोनी (Rajat Vihar Colony) में रहता था। वह अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) में स्थित एयू बैंक (AU Bank) के लिए खाता खुलवाने आउटसोर्स में काम करता था। दोनों के बीच बातचीत फिर मुलाकात होने लगी। पीड़िता और आरोपी लिवइन में रहने भी लगे। इसी दौरान मार्च, 2023 में आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसका कहना था कि वह उससे शादी करेगा। लेकिन, दो साल बाद वह मुकर गया। पीड़िता की इस बीच जबलपुर में जॉब लग गई। उसे पता चला कि आरोपी पुराना वाला घर छोड़कर चला गया है। काफी तलाशा जब वह नहीं मिला तो उसने जबलपुर (Jabalpur) के महिला थाने में प्रकरण दर्ज करा दिया। वहां से केस डायरी बागसेवनिया थाने में पहुंची। यहां बागसेवनिया पुलिस ने 10 नवंबर को प्रकरण 649/25 दर्ज करके आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई। वह शाहपुरा (Shahpura) इलाके में किराए से रहने लगा था। पुलिस ने मुकेश मिश्रा को गिरफ्तार किया तो वह कहने लगा कि युवती दूसरे युवक के साथ रहने लगी थी। इसलिए वह शादी से मुकरा था।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: इंटरनेशनल मीडिया में पहुंच जाती एमपी की यह घटना 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!