Bhopal Cyber Fraud: ऑल सेंट कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ सायबर फ्रॉड

Share

Bhopal Cyber Fraud: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फेसबुक फ्रेंड बनी युवती ने ऐंठे चार लाख, 90 हजार रुपए

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी में शेयर ट्रैडिंग में दस गुना मुनाफा दिलाने का लालच देकर ठगी की वारदात करने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। अब ताजा मामला भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) शहर के पिपलानी थाने में सायबर क्राइम (Cyber Crime) से हुई जांच के बाद पहुंचा है। जिसमें पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। महिला ने ऑल सेंट कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर से करीब पांच लाख रुपए ऐंठ लिए।

ज्यादा लाभ मिलने का दिया झांसा

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार विक्रम सिंह अहिरवार पिता रामदास अहिरवार उम्र 35 साल खजूरी कला (Khajurikala) स्थित शिवलोक (Shivlok) फेज-4 में रहते हैं। वे ऑल सेंट कॉलेज (All Saints College) में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनके पास फेसबुक आईडी पर वाणी शर्मा (Vani Sharma) नाम की एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। इसके बाद उससे फेसबुक (Facebook) पर ही चैटिंग होने लगी। इस दौरान वाणी शर्मा ने उन्हें दो मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए। विक्रम सिंह अहिरवार (Vikram Singh Ahirwar) से बोला गया कि ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए बोला। वाणी शर्मा के कहने पर उन्होंने 24 नवंबर, 2025 को 40 हजार रुपए यूपीआई कर दिए थे। यह पैसा एयू स्मॉल बैंक (AU Small Bank) खाते में जमा हुआ था। इसके बाद एक सॉफ्टवेयर की लिंक भेजकर उसे क्लिक करने के लिए बोला। वह आईईएक्सएस नाम से था। उन्हें बताया गया कि इसकी मदद से विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदला जाएगा। जिसमें उनके निवेश किए गए 40 हजार रुपए में ज्यादा लाभ दिखने का झांसा देकर उनसे फिर साढ़े तीन लाख रुपए 18 दिसंबर, 2025 को जमा कर दिए। यह खाता केनरा बैंक (Canara Bank) में था जिसमें रकम आरटीजीएस हुई थी। इसके बाद पीड़ित को लाखों रुपए का मुनाफा दिखाया गया। जिसे वह निकालने का प्रयास करने लगे तो जालसाजों ने बोला कि उन्हें साढ़े सात लाख रुपए जमा करने होंगे। तभी वह रकम निकाल सकेंगे। जब उन्होंने इतनी रकम उनके पास होने से इंकार किया तो आरोपियों ने एक लाख रुपए जमा करने पर रिलीज करने का झांसा दिया। रकम जमा करते ही आरोपियों के मोबाइल (Mobile) नंबर बंद हो गए।

यह भी पढ़ें:   MP Prisoner News: ​बंदियों पर लगी बंदिशों में रियायत

शेयर ट्रैडिंग वालों के लिए ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता

राजधानी में एक पखवाड़े के भीतर शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश की आड़ में सायबर फ्रॉड का यह चौथा मामला है। इससे पहले क्राइम ब्रांच, बिलखिरिया और मिसरोद थाने में यह मुकदमे दर्ज हुए है। तीनों मामलों में अपराध करने का तरीका एक जैसा ही है। जिसमें बदमाशों ने करीब 91 लाख, 11 हजार 882 रुपए की रकम चार पीड़ितों से ऐंठ ली। इसमें दो वृद्ध हैं। बिलखिरिया (Bilkhiria) में अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी (Azim Premji University) के शिक्षक दीपक कुमार (Deepak Kumar) के साथ सायबर फ्रॉड हुआ था। इससे पहले पहले क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में मोहम्मद आरिफ (Mohammed Arif) ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी तरह मिसरोद (Misrod) में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) के सेवानिवृत्त मैनेजर पंकज श्रीवास्तव (Pankaj Shrivastav) के साथ वारदात हुई थी। यह सारी घटनाएं सितंबर से दिसंबर, 2025 के बीच हुई थी। पुलिस सायबर फ्रॉड के जरिए अलग एक दर्जन से अधिक खातों में ट्रांसफर हुई 18 फीसदी की रकम ही फ्रीज करा सकी है। जबकि 70 लाख रुपए से ज्यादा की रकम जालसाजों ने एटीएम के जरिए निकाल ली।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नव विवाहिता ने कुंए में कूदकर की आत्महत्या
Don`t copy text!