Bhopal News: थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो सीएम हेल्प लाइन में पीड़ित परिवारों ने की थी शिकायत

भोपाल। सड़क दुर्घटना के बाद एक बाइक सवार अपना नंबर यह बोलकर दे गया कि वह इलाज का खर्च वहन करेगा। जब वह नहीं आया तो पीड़ित परिवार थाने पहुंचा। लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उसे भगा दिया। यह दुर्घटना लगभग दो महीना पहले भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी इलाके में हुई थी। सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके समाधान के लिए यह प्रकरण के रुप में सामने आया है।
यह है पूरा मामला
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 16 मई की रात लगभग सवा नौ बजे हुई थी। तीनों गुनगा (Gunga) से बैरागढ़ थाना (Bairagarh) क्षेत्र में खरीददारी करने के लिए जा रहे थे। हादसा लांबाखेड़ा ब्रिज अरवलिया जोड़ के पास भोपाल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक (Bike) ने टक्कर मार दी थी। घटना के वक्त क्षतिग्रस्त बाइक पर आरती अहिरवार (Arti Ahirwar) , उसका पति संतोष अहिरवार (Santosh Ahirwar) और एक साल का बेटा जख्मी हो गए थे। संतोष अहिरवार बाइक चला रहा था। वह ग्राम रतुआ रतनपुर (Ratanpur) का रहने वाला है। हादसे में उसके घुटने की हड्डी तक बाहर निकल आई थी। उसे गंभीर हालत में टक्कर मारने वाला बाइक सवार आरोग्य निधि अस्पताल (Arogya Nidhi Hospital) ले गया था। यहां आरोपी वाहन चालक ने डॉक्टर को यह बोलकर मना लिया किया वह पीएमएलसी की रिपोर्ट पुलिस को दर्ज न कराए। वहीं मरीजों से बोला कि वह पूरे इलाज का खर्च उठाएगा। इसके बाद वह अपना मोबाइल (Mobile) नंबर भी पीड़ित परिवार को दे गया था। परिवार ने अस्पताल का जब भारी भरकम बिल चुकता करने के लिए उसको फोन लगाया तो वह बंद आ रहा था। इसके बाद पीड़ित परिवार थाने में शिकायत करने पहुंचा। लेकिन, पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। जिस कारण आरती अहिरवार पति संतोष अहिरवार उम्र 28 साल ने सीएम हेल्प लाइन (CM Help Line) में शिकायत दर्ज करा दी। जिसकी जांच में यह पूरे तथ्य निकलकर सामने आए तो अब 08 जुलाई को पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दुर्घटना का प्रकरण 321/25 दर्ज कर लिया। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन चालक की जानकारी जुटा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।