Bhopal News: एपीएस नर्सिंग कॉलेज के छात्र ने मंडीदीप के आभूषण कारोबारी को बेच दिया था मंगलसूत्र

भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की लिफ्ट के भीतर महिला से मंगलसूत्र झपटने वाले आरोपी को भोपाल (Bhopal News) शहर की बागसेवनिया थाना पुलिस ने दबोच लिया है। उसने मंगलसूत्र को मंडीदीप में ले जाकर आभूषण कारोबारी को 21 हजार रुपए में बेच भी दिया था। इसलिए पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत आभूषण व्यापारी को भी आरोपी बनाया है।
दोस्तों का भी चुकाना था कर्जा
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना प्रभारी अमित सोनी (TI Amit Soni) ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी का सीसीटीवी फुटेज मिल गया था। उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपी को कटारा हिल्स (Katara Hills) स्थित लहारपुरा में दबोचा गया। आरोपी ने अपना नाम सुनील मीणा पिता रामेश्वर मीणा उम्र 25 साल बताया। वह मूलत: राजस्थान (Rajasthan) के बारा जिले में स्थित मोरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सुनील मीणा (Sunil Meena) से पूछताछ की गई तो उसने झपटमारी करना कबूला। उसने बताया कि मंगलसूत्र को उसने मंडीदीप (Mandideep) में स्थित आभूषण कारोबारी को 21 हजार रुपए में बेच दिया है। आरोपी को पैसा उन्होंने ऑन लाइन मोबाइल पर ट्रांसफर किया था। जिसका स्क्रीन शॉट भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस उसे लेकर मंडीदीप पहुंची। यहां कारोबारी पुष्पराज सोनी पिता गोपाल सोनी से पूछताछ की गई। कारोबारी ने बताया कि आरोपी ने बताया था कि वह मिसरोद स्थित एपीएस नर्सिंग कॉलेज (APS Nursing College) का छात्र है। उसे मंगलसूत्र कॉलेज में ही लावारिस मिला था। पुलिस ने पुष्पराज सोनी (Pushpraj Soni) को भी इस मामले में सह आरोपी बनाया है। वे मंडीदीप स्थित जयश्री अपार्टमेंट (Jaishri Appartment) में रहते हैं। आरोपी सुनील मीणा ने बताया कि उसे कर्ज भी हो गया था। जिस कारण उसके दोस्त उसे परेशान कर रहे थे। वह पार्ट टाइम मिसरोद में स्थित तुलसी अस्पताल (Tulsi Hospital) में नौकरी भी करता है। वहां से उसे इतना वेतन नहीं मिलता है जिससे उसका खर्च चल सके। उसकी एक युवती से दोस्ती भी है। जिसके साथ समय बिताने के लिए उसे पैसों की आवश्यकता होती थी। पुलिस ने मंगलसूत्र बरामद करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार वर्षा सोनी पति संदीप सोनी उम्र 29 साल भोपाल एम्स में अटेंडर की नौकरी करती हैं। वर्षा सोनी (Varsha Soni) 2-बी साकेत नगर (Saket Nagar) में किराए से रहती हैं। वे मूलत: टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले की रहने वाली हैं। झपटमारी की वारदात 25 जनवरी की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे हुई थी। लिफ्ट (Lift) में जब वे पहुंची तो वहां पहले से एक युवक मास्क पहने हुए खड़ा था। उसने मेडिकल वार्ड नंबर चार की जानकारी उनसे मांगी। पहली मंजिल पर लिफ्ट जैसे ही पहुंची तो उसने वर्षा सोनी के गले में पहना मंगलसूत्र छीना और सीढ़ियों की तरफ दौड़ लगा दी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।