Bhopal News: मोबाइल मांगने पर नहीं दिया तो युवक को चाकू मारा

Share

Bhopal News: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में हुई वारदात, केस डायरी हबीबगंज थाने को भेजी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में एक युवक को चाकू मारकर लहुलूहान कर दिया। हमलावर की अभी तक पहचान नहीं हो सकी हैं। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना पुलिस कर रही है। इससे पहले यह केस डायरी रानी कमलापति जीआरपी के पास थी। विवाद के पीछे मोबाइल का कारण सामने आया है। हालांकि घटनाक्रम में कई जगह तकनीकी पेंच हैं जिसमें पुलिस के पास कोई जवाब नहीं हैं।

मोबाइल न देने पर किया वार

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार अनीता पाल (Anita Pal) पति कैलाश पाल उम्र 43 साल मूलत: बैतूल (Betul) जिले की रहने वाली है। वह भोपाल शहर में काम से आई हुई थी। जिसके बाद 22 अगस्त को वह 26 वर्षीय बेटे निखिल पाल (Nikhil Pal) के साथ स्टेशन जा रही थी। स्टेशन पहुंचकर वह टिकट लेकर अंदर चली गई। लेकिन, बेटा निखिल पाल स्टेशन (Station) परिसर के बाहर घुमने चला गया। वारदात रात को हुई थी। निखिल पाल को दो लड़के मिले। वह उससे बातचीत करने के लिए मोबाइल (Mobile) मांग रहे थे। उसने मोबाइल देने से इंकार किया तो आरोपियों ने गाली—गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान चाकू का एक वार गले और दूसरा वार सिर में मार दिया। इस घटना की रिपोर्ट अनीता पाल ने सबसे पहले रानी कमलापति जीआरपी (Rani Kamlapati GRP) में दर्ज कराई थी। लेकिन, घटना स्थल हबीबगंज थाने का पाया गया तो केस डायरी ट्रांसफर कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 26 अगस्त को प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मिलन सिंह (HC Milan Singh) कर रहे है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण 437/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि स्टेशन परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का खंगालने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: बहू हमारी राखी सावंत, बेटे को इसरो की वैज्ञानिक से प्यार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!