Bhopal News: मानसिक विक्षिप्त बहन की करती थी मदद, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। बहन से विवाद के बाद एक युवती ने फांसी लगा ली। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह घटना भोपाल देहात के गुनगा थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में हमीदिया अस्पताल से पुलिस को जानकारी मिली थी।\
बहन के साथ हुआ था विवाद
गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 01 अगस्त की शाम छह बजे हुई है। परिजन उषा लोधी (Usha Lodhi) पुत्री लक्ष्मीनारायण लोधी उम्र 21 साल को फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले गए थे। डॉक्टर मुकाति ने मृत घोषित करने के बाद थाने को खबर दी थी। जिस पर गुनगा पुलिस मर्ग कायम कर जांच करने पहुंची। प्राथमिक जांच में पता चला कि लक्ष्मीनारायण लोधी(Laxmi Narayan Lodhi) किसानी का काम करता है। उसकी छह बेटियां हैं। जिसमें उषा लोधी सबसे छोटी बेटी थी। दो बहनों की शादी हो चुकी हैं। तीसरी बहन मानसिक रुप से विक्षिप्त है। जिसकी उषा लोधी मदद करती थी। वह एक जगह प्रायवेट जॉब करती थी। वहां नौकरी छूटने के बाद उसे तनख्वाह मिलना बंद हो गई थी। इसलिए वह बहन की मदद नहीं कर पा रही थी। उसका बहन के साथ विवाद हुआ और वह फंदे पर लटक गई। पुलिस ने घटना स्थल की जांच एफएसएल से कराई है। किसी तरह का सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है। गुनगा थाना पुलिस ने मर्ग 37/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।