Bhopal News: परिजन एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, खुदकुशी को लेकर वजह नहीं हुई साफ

भोपाल। ड्रायवरी का काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगा ली। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण अभी आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।
निजी कंपनी का वाहन चलाता था
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस ने बताया कि शंकर कुशवाहा (Shankar Kushwah) पिता विनोद कुशवाहा उम्र 24 साल बावड़िया कला स्थित सुमित्रा विहार कॉलोनी (Sumitra Vihar Colony) में रहता था। वह आठवीं कक्षा तक पढ़ाई किया था। शंकर कुशवाहा निजी कंपनी में वाहन चलाने का काम करता था। उससे दो बड़े भाई-बहन भी है जो संयुक्त रूप से रहते हैं। परिवार ने 29 अक्टूबर की सुबह उसे फंदे पर लटका पाया था। मामले की जांच करने एसआई शेषराम सहारे (SI Sheshram Sahare) मौके पर पहुंचे थे। शाहपुरा थाना पुलिस ने मर्ग 31/25 कायम कर लिया है। उन्होंने बताया कि अभी मोबाइल जब्त नहीं किया है। परिजन शोकाकुल होने के चलते बयान भी दर्ज नहीं हो सके हैं। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।