Bhopal News: प्रॉपर्टी ब्रोकर के दफ्तर में चल हुआ था विवाद, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

भोपाल। पैसों के लेन—देन को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने मिलकर एक व्यक्ति को सीने में चाकू घोंपकर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की मिसरोद थाना पुलिस कर रही है। हमलावर से जख्मी को पैसा लेना था। इसी लेन—देन को लेकर सुलह कराने के लिए प्रॉपर्टी ब्रोकर के दफ्तर में मीटिंग रखी गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी फरार है।
सीने और पेट में किया चाकू से वार
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार मनोज अवस्थी (Manoj Awasthi) अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित खजूरी कला में रहते हैं। वह बिल्डिंग मटैरियल की सप्लाई, भवन बनाने और बाकी अन्य काम वह करता है। उन्होंने सतीश विश्वकर्मा (Satish Vishwakarma) का मकान का काम किया था। जिसकी रकम के भुगतान को लेकर 09 नवंबर की रात लगभग दस बजे दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के समाधान के लिए मनोज अवस्थी को भैरोपुर में कौशल नगर (Kaushal Nagar) के पास बंटी दांगी (Bunty Dangi) के दफ्तर में बुलाया गया था। बंटी दांगी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। यहां सतीश विश्वकर्मा और मनोज अवस्थी के बीच विवाद चल रहा था। तभी आवेश में आकर सतीश विश्वकर्मा और उसके साथी ने चाकू निकालकर सीधा सीने और पेट के बीच में गंभीर वार कर दिया। चाकू का वार लगते ही पूरे दफ्तर में खून का फव्वारा फूट पड़ा। बंटी दांगी, जख्मी के दोस्त जितेंद्र मालवीय (Jitendra Malviya) की मदद से उसे तुरंत नोबल अस्पताल (Nobel Hospital) ले जाया गया। मनोज अवस्थी की हालत नाजुक हैं। वह बातचीत करने की अवस्था में नहीं है। इसलिए दोस्त जितेंद्र मालवीय की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण 09—10 नवंबर की दरमियानी रात लगभग तीन बजे दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एएसआई आमोद शर्मा (ASI Amod Sharma) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।