Bhopal News: बाइक चला रहे युवक की मौत, उसके साथ सवार मां-बेटी जख्मी

भोपाल। आमने-सामने दो मोटर साइकिल टकरा गई। इस हादसे में एक मोटर साइकिल पर सवार युवक की मौत हो गई। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र की गुनगा थाना पुलिस कर रही है। जबकि दूसरे वाहन पर सवार चालक का पता नहीं चल सका है। हादसे में वह भी जख्मी है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
इमलिया चौकी के पास वाहन को मारी टक्कर
गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार विष्णु सेन (Vishnu Sen) पिता राम प्रसाद सेन उम्र 29 साल खजुरिया कला में रहता था। वह गांव में ही बाल काटने का काम करता था। उसके बाजू में फूल बाई और उसकी बेटी गुड्डी रहती हैं। उनके जन्म प्रमाण पत्र बनना थे। इसलिए वह उनकी मदद के लिए अपनी मोटर साइकिल से उन्हें लेकर आया था। वापस जाते वक्त 11 नवंबर की शाम इमलिया चौकी के पास उसके वाहन को सामने से आई दूसरी मोटर साइकिल के सवार ने टक्कर मार दी। तीनों घायलों को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान 11—12 नवंबर की दरमियानी रात लगभग डेढ़ बजे विष्णु सेन की मौत हो गई। इससे पहले पुलिस को हादसा होने के बाद तीन घायलों के अस्पताल में इलाज के लिए आने की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी। मामले की जांच करने एसआई केएल सुनहरे (SI KL Sunhare) पहुंचे थे। पुलिस को अभी तक टक्कर मारने वाली मोटर साइकिल सवार के बारे में जानकारी नहीं मिली है। गुनगा थाना पुलिस ने मर्ग 53/25 कायम कर लिया है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।