Bhopal News: सड़क दुर्घटना में बाइक से गिरकर युवक की मौत

Share

Bhopal News: देवी की मूर्ति की बुकिंग करके लौटते समय हुआ था हादसा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वह लगभग एक पखवाड़े पूर्व अपनी बाइक से गिरकर जख्मी हो गया था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अशोका गार्डन थाना पु​लिस कर रही थी। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

दुर्गा की प्रतिमा बुकिंग करके लौटते समय बाइक से गिरा

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना कीर्ति मेडिकल (Kirti Medical) के पास हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पखवाड़े पूर्व स्पीड ब्रेकर में बाइक (Bike) असंतुलित हो गई थी। जिस कारण एक युवक गिर गया था। उसको सड़क पर पड़ा पत्थर सिर पर लग गया था। मामले की जांच हवलदार राकेश यादव (HC Rakesh Yadav) कर रहे हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि जख्मी अंकुश बघेल (Ankush Baghel) पिता बृजेश बघेल उम्र 20 साल है। वह सेमरा कला में स्थित आटा चक्की के पास रहता है। पिता हलवाई का काम करते हैं। घटना वाले दिन वह देवी की प्रतिमा बुकिंग करके लौट रहा था। अंकुश बघेल के परिजनों ने उसे एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान 20 सितंबर की रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल को लेकर अभी रिपोर्ट बनाना बाकी है। परिजन शोकाकुल है इसलिए बयान भी दर्ज नहीं हो सके हैं। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने मर्ग 56/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इलेक्ट्रीशियन दुकान का ताला चोरों ने चटकाया 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!