Bhopal News: परिजनों की शिकायत पर थाने में दर्ज थी गुमशुदगी, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। मछली पकड़ने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। उसकी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज थी। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र का है। उसका शव तीन दिन पुराना तालाब से मिला है। जिसे पीएम के लिए भेज दिया गया है।
मछली पकड़ने तालाब में आया था
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) के पास बड़े तालाब में उसकी लाश तैरती हुई मिली। इस बात की जानकारी बालचंद्र मांझी (Balchandra Manjhi) ने 09 जुलाई की सुबह छह बजे दी थी। शव की पहचान मनीष यादव (Manish Yadav) पिता भारत यादव उम्र 19 साल के रूप में हुई है। वह बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा नगर (Indra Nagar) में रहता था। पुलिस ने बताया कि वह 6 जुलाई को दोस्तों के साथ मछली पकड़ने तालाब में आया था। उसके दोस्त उसे साथ में घर चलने को बोले तो वह रुक गया। उसने जाने से इंकार कर दिया। वह जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने बैरागढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की जांच एएसआई प्रवीण बैस (ASI Praveen Bais) कर रहे है। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने मर्ग 28/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी। इसके अलावा उसके साथ मौजूद युवकों से भी पूछताछ की जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।