Bhopal News: नौकरी नहीं मिलने से था परेशान, जेब में मिले दस्तावेजों की मदद से परिजनों तक पहुंची पुलिस

भोपाल। ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। वह बेरोजगारी से परेशान चल रहा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के एम पी नगर थाना क्षेत्र की है। उसके पास मिले परिचय पत्र की मदद से पुलिस परिजनों तक पहुंच सकी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
पर्स में मिले दस्तावेज से हुई पहचान
एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार शव जोन-1 स्थित रेलवे पटरी (Railway Track) पर मिला था। इसकी सूचना राहगीरों ने 21 सितंबर की सुबह आठ बजे दी थी। थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा(TI Jai Hind Sharma) पे बताया कपड़ों की तलाशी लेने पर उसके पास एक पर्स मिला है। जिसमें रखे दस्तावेजों की मदद से उसकी पहचान कृष मोरे (Krash More) पिता अशोक मोरे उम्र 22 साल के रूप में हुई। उसने बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। वह नौकरी की लंबे अरसे से तलाश कर रहा था। फिलहाल कोलार रोड (Kolar Road ) स्थित दानिश कुंज (Danish Kunj) में कृष मोरे रहता था। उसके पिता अशोक मोरे ड्राइवरी का काम करते हैं। वह घटना से एक दिन पूर्व शाम को घर से निकला था। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल एमपी नगर पुलिस ने मर्ग 29/25 में कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।