Bhopal News: नौ दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में अब तक वाहन चालक का पता नहीं लगा सकी पुलिस

भोपाल। विचित्र दुर्घटना में जख्मी महिला की मौत हो गई। महिला बाइक पर बेटे के साथ बैठकर जा रही थी। वह आरोपी वाहन चालक जिसके पीछे ढ़ोल लेकर एक व्यक्ति बैठा था उससे टकराई थी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की टीटी नगर थाना पुलिस कर रही है। महिला की इलाज के बाद निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस अभी तक आरोपी वाहन चालक का पता नहीं लगा सकी है।
बेटे के साथ बाइक से घर लौटते समय हुआ हादसा
टीटी नगर थाना (TT Nagar) पुलिस के अनुसार यह सड़क दुर्घटना 20 सितंबर की दरमियानी रात लगभग सवा नौ बजे नर्मदा भवन (Narmada Bhawan) में स्थित जल संसाधन विभाग के पास हुई थी। घटना को लेकर 21 सितंबर को राहुल सिंह (Rahul Singh) पिता मलखान सिंह उम्र 27 साल ने प्रकरण दर्ज कराया था। वह कमला नगर (Kamla Nagar) थाना क्षेत्र स्थित कोटरा सुल्तानाबाद के पास बस्ती में रहता है। राहुल सिंह ड्रायवरी का काम करता है। घटना वाले दिन वह मां संगीता सिंह (Sangeeta Singh) पति मलखान सिंह उम्र 51 साल को बाइक (Bike) पर बैठाकर घर लौट रहा था। मां किसी अधिकारी के बंगले में काम करने जाती है। संगीता सिंह को पहले जेपी फिर वहां से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेजा गया था। यहां से बेटा राहुल सिंह उसको गौतम नगर स्थित ग्रीन सिटी अस्पताल (Green City Hospital) ले गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान 29 सितंबर की सुबह लगभग सात बजे मौत हो गई। टीटी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 51/25 कायम कर लिया हैै। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है। उसके खिलाफ प्रकरण पहले से दर्ज हैं। अब पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद उसमें धारा बढ़ाने का काम किया जाएगा। आरोपी वाहन चालक दो थे जो काफी नशे की हालत में थे। वह हादसे के बाद मौके से भाग गए थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।