Bhopal News: कमर में दर्द होने पर ले गए थे अस्पताल, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

भोपाल। कमर में दर्द होने की शिकायत के बाद एक युवती की मौत हो गई। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच के बिंदु पुलिस की तरफ से तय किए जाएंगे।
बृज ज्वेलर्स में करती थी जॉब
अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार स्मिता सिंह (Smita Singh) पिता रमेश सिंह उम्र 27 साल भीम नगर (Bheem Nagar) बस्ती में रहती है। वह अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र में रहने वाले दोस्त शुभम सिंह (Shubham Singh) के पास गई हुई थी। घटना 04 सितंबर को हुई थी। वहां उसको कमर में दर्द हुआ था। उसे आरआर अस्पताल (RR Hospital) ले जाया गया। यहां से परिजन जेपी अस्पताल (JP Hospital) लेकर आ गए। यहां से उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) रैफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान 08 सिंतबर की सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि स्मिता सिंह एमपी नगर (MP Nagar) स्थित बृज ज्वेलर्स (Braj Jwellers) में जॉब करती थी। उसके पिता की दो साल पहले मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच एएसआई कौशल पाल (ASI Kaushal Pal) कर रहे है। अरेरा हिल्स पुलिस ने मर्ग 29/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।