Bhopal News: पहले पति को दिया तलाक, दूसरे पति की हत्या कर दी, जिसने केेस लड़ा उसके साथ थे लिव इन रिलेशन

भोपाल। अधिवक्ता के घर के सामने पेट्रोल डालकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली। उसने दम तोड़ने से पहले पुलिस को बयान दिए हैं। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की निशातपुरा थाना पुलिस कर रही है। जिससे साफ है कि प्रकरण एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
पैसों को लेकर हुआ था विवाद
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार अन्नू खान (Annu Khan) पिता अनीस खान उम्र 30 साल पंचवटी कॉलोनी (Panchwati Colony) में रहती थी। उसकी दस साल पहले नरसिंहगढ़ (Narsingarh) में शादी हुई थी। पहले पति से नहीं बनी तो तलाक हो गया। इसके बाद उसने नौ साल पहले अनीस खान (Anis Khan) से शादी कर ली। अन्नू खान की दूसरे पति के साथ भी नहीं बनती थी। जिस कारण आवेश में आकर उसने अनीस खान की हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे भोपाल कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा हुई है। अन्नू खान ने अधिवक्ता श्रीकृष्ण भौंसले (Shri Krishna Bhosle) से संपर्क किया। उनकी मदद से हाईकोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी। इस जमानत आदेश से पूर्व उसे पैरोल मिली थी। वह 26 जून, 2025 से जेल के बाहर थी। अन्नू खान का इस दौरान परिचय एक वकील से हो गया। वह उनके साथ ही रहने और जीने लगी। उसका दो लाख रुपए को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद 24 अक्टूबर को वह नीलकंठ कॉलोनी (Neelkanth Colony) में पहुंची। यहां उसने पेट्रोल (Petrol) डालकर आग लगाई और झुलस गई। उसको नाजुक हालत में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया। अन्नू खान ने मृत्यु पूर्व कथन भी पुलिस को दिए थे। जिसमें उसने पूरी कहानी बताई है। इलाज के दौरान अन्नू खान की 30 अक्टूबर को मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे एएसआई सुदर्शन द्विवेदी (ASI Sudarshan Diwedi) ने बताया कि प्रकरण में विवेचना जारी है। निशातपुरा पुलिस ने मर्ग 59/25 कायम कर लिया है। समस्त तथ्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलहाल शव पीएम के लिए गांधी मेडिको लीगल संस्थान भेज दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।,