Bhopal News: बकरी बांधने वाली जगह और किचन के भीतर भूमि में छुपा रखी थी 325 क्वार्टर

भोपाल। अवैध शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसने बकरी बांधने वाली जगह और किचन के भीतर जमीन में प्लास्टिक के कंटेनर में 325 क्वार्टर शराब छुपा रखी थी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की रातीबड़ थाना पुलिस कर रही है। ऐसा उसने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए किया था। हालांकि आरोपी महिला के कब्जे से 32 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद कर ली गई है।
बाहरी लोगों का लगा रहता था जमावड़ा
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण 310/25 दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई 10 सितंबर को ग्राम मुगालिया छाप में स्थित माली मोहल्ला में की गई थी। आरोपी महिला से करीब 58 लीटर की अवैध शराब (Liquor) बरामद की गई है। पुलिस ने उसके नाम और पहचान को उजागर नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला होने के कारण ऐसा किया गया। वह क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब बेच रही थी। जिस कारण रहवासी उसकी हरकतों से परेशान थे। मोहल्ले में बाहरी लोगों का जमावड़ा लगा रहता था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।