Bhopal News: अभद्र गाली—गलौज करते हुए हर दिन कोसता था, दूसरे जेठ करते हैं मदद

भोपाल। बड़े जेठ की यातनाओं से तंग एक विधवा महिला ने पुलिस से मदद मांगी। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। आरोपी उसे कोसने के अलावा बेटियों के साथ भी गाली—गलौज करता था। हालांकि दूसरा जेठ और उसका परिवार उसकी मदद करता है। पुलिस ने आरोपी बड़े जेठ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मोपेड की सीट फाड़ी
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 41 साल है। उसके पति की बीमारी के चलते पांच साल पहले मौत हो गई। जिस कारण उसे सिलाई मशीन के अलावा अंडे की दुकान लगाना पड़ता है। यहां वह संयुक्त परिवार में रहती है। उसकी बेटी बीटेक कर रही है। जिसके लिए उसने मोपेड भी खरीदकर दी है। पीड़िता का बड़ा जेठ जिसकी उम्र 62 साल है वह उसको कोसता था। उसका कहना है कि उसके कारण ही उसके भाई की मौत हो गई है। उसकी वजह से बेटा भी विकलांग पैदा हुआ। इन बातों को वह कई साल से नजर अंदाज कर रही थी। लेकिन, 3 अगस्त को आरोपी जेठ ने उसकी बड़ी बेटी के साथ गाली—गलौज करते हुए उसकी मोपेड की सीट फाड़ दी। उसको दूसरे भाईयों ने रोका तो उन्हें भी धमकाने हुए अभद्र गालियां देने लगा। आरोपी शराब पीने का भी आदी है। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई राम भरोसे सिंह (SI Rambharose Singh) कर रहे हैं।
यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।