Bhopal News: डंपर में घुसी वैगन आर कार

Share

Bhopal News: रेस्टोरेंट संचालक बुरी तरह से जख्मी, पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। लालघाटी और वीआईपी गेस्ट हाऊस के बीच रेत से भरे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिस कारण उसके पीछे चल रही वैगन आर कार घुस गई। यह सड़क हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे में रेस्टोरेंट संचालक बुरी तरह से जख्मी है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

डंपर ने अचानक लगा दिया ब्रेक

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 28—29 जनवरी की दरमियानी रात लगभग साढ़े बारह बजे हुई थी। हादसे में हिमांशु वाधवानी पिता अनिल कुमार वाधवानी उम्र 25 साल बुरी तरह से जख्मी है। वह ईदगाह हिल्स स्थित प्रभु नगर (Prabhu Nagar) में रहते हैं। हिमांशु वाधवानी(Himanshu Wadhwani)  का खजूरी सड़क स्थित कोलूखेड़ी में तीन लोक रेस्टोरेंट (Three Lok Restaurant) हैं। वह उसको बंद करके अपनी वैगन आर कार (Wagon R car) एमपी-04-सीई-4146 से लौट रहे थे। उनकी कार में रेस्टोरेंट का कुछ सामान रखा था। उनके पिता अनिल कुमार वाधवानी (Anil Kumar Wadhwani) पिता स्वर्गीय घनश्याम वाधवानी उम्र 58 साल पीछे-पीछे एक्टिवा पर चल रहे थे। दुर्घटना के बाद उन्होंने ही लोगों से मदद मांगकर बेटे को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में डंपर (Dumper) एमपी-04-एचई-6222 के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। डंपर में ओवरलोड रेत भरा हुआ था। इसके अलावा उसके आगे-पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं था। डंपर को शैलेंद्र गुर्जर चला रहा था। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में हिमांशु वाधवानी को सिर, सीने, नाक और पैर में गंभीर चोटें आई है। वह बातचीत करने की अवस्था में नहीं है। इसलिए पिता की शिकायत पर कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रकरण 45/26 दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई सर्वेश सिंह (SI Sarvesh Singh) कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद इसमें धाराएं बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाई 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!