Bhopal News: ट्रेन से टकराकर वयोवृद्ध सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी ने दम तोड़ा

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में वयोवृद्ध सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। भोपाल (Bhopal News) शहर की पुलिस ने मर्ग कायम करके शव पीएम के लिए भेज दिए हैं।
रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के अनुसार मुन्ना लाल अहिरवार (Munna Lal Ahirwar) उम्र 90 साल राम नगर कॉलोनी में रहते थे। वे रेलवे विभाग (Railway Department) से सेवानिवृत्त हुए थे। वे 11—12 नवंबर की दरमियानी रात चोपड़ा कला गांव के पास रेलवे ट्रैक (Railway Track) को पार कर रहे थे। तभी ट्रेन (Train) आ गई जिसकी चपेट में वे आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि उनकी आयु अधिक होने के चलते सुनाई भी कम देता था। रेलवे फाटक में तैनात कर्मचारी उन्हें सेवानिवृत्त होने के चलते पहचानते थे। जिन्होंने परिजनों को इस घटना की खबर कर दी थी। सुखी सेवनिया पुलिस ने मर्ग 71/25 कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
करंट से झुलसकर हुई मौत
इधर, दशरथ सिंह कुशवाहा (Dashrath Kushwah) पिता राम स्वरूप कुशवाहा उम्र 40 साल की मौत हो गई। वह 12 नवंबर को ओम नगर (Om Nagar) स्थित एक निर्माणधीन मकान में काम कर रहा था। दशरथ सिंह कुशवाहा टाइल्स लगाने का काम करता था। उसका शरीर मकान के खुले तारों में आ गया था। मामले की जांच कोहेफिजा थाना पलिस कर रही है। कोहेफिजा थाना पुलिस ने मर्ग 73/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।