Bhopal Murder News: नाक में कड़े से वार करके हत्या

Share

Bhopal Murder News: यदि समय पर सूचना मिलती तो बच सकती थी जान, संदेह के आधार पर तीन लोगों से चल रही पूछताछ

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। लोहे के कड़े से वार करके एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुई है। हत्या के इस मामले में पुलिस की टीम आधा दर्जन लोगों से पूछताछ कर रही है। जिसमें तीन लोगों की भूमिका सामने आ रही है। हालांकि अभी आधिकारिक बयान पुलिस की तरफ से सामने आना बाकी है।

नशा करने का आदि था मृतक

बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार बलवंत गौर (Balwant Gaur) पिता हल्के गौर उम्र 40 साल मूलत: बाड़ी बरेली (Bareli)  का रहने वाला है। यहां अमराई के पास शनि मंदिर के नजदीक रहता है। बलवंत गौर शादीशुदा है और उसकी पांच बेटियां हैं। वह मजदूरी करता था। पत्नी और एक बड़ी बेटी बंगलों में काम करती हे। उसको नशा करने की बुरी लत थी। वह दिनभर की कमाई उसमें ही उड़ा देता था। उसे कृष्णा गिरी (Krishna Giri) ने शनि मंदिर के नजदीक मैदान में बने चबूतरे पर बेसुध पाया। उसके नाक से अत्याधिक मात्रा में खून निकल रहा था। पुलिस को यह जानकारी 04 अगस्त की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे पता चली थी। बलवंत गौर के दो अन्य भाई है जो अमराई में ही अलग—अलग रहते हैं। एक भाई देवी गौर (Devi Gaur) है जो सब्जी का ठेला लगाता है। जबकि दूसरा भाई चौकीदारी का काम करता है। बागसेवनिया पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। थाना प्रभारी अमित सोनी (TI Amit Soni) ने हत्या की बात से इंकार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि अभी यह साफ नहीं हैं कि लोहे के कड़े से वार हुआ है या धारदार हथियार से वार करके हत्या हुई है। पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है। घटना के संबंध में बलवंत गौर के साथ अक्सर रहने वाले कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। बलवंत गौर के खिलाफ बागसेवनिया थाने में अड़ीबाजी, मारपीट और चोरी के भी प्रकरण दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: Loot की स्पेशल धारा, जिसको हर कोई नहीं समझ सकता

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!