Bhopal News: राहगीर को बाइक सवार ने टक्कर मारी

Share

Bhopal News: दुर्घटना के बाद बाइक में पीछे बैठा व्यक्ति दूसरी तरफ से आ रही कार की बोनट के पास आकर गिरा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। बाइक में दो लोग बैठे हुए थे। दुर्घटना के बाद बाइक पर पीछे बैठा युवक उछला और सामने से आ रही दूसरी कार की बोनट के पास जाकर गिर गया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। टक्कर मारने के बाद बाइक चला रहा उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सिर में आई गंभीर चोट

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार शुभेन्दु सिन्हा (Shubhendu Sinha) पिता संतोष सिन्हा उम्र 33 साल अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित ओल्ड मीनाल (Old Minal) में रहते हैं। वे 03 अगस्त को पीपुल्स मॉल् (Peoples Mall) में स्थित मुक्ता सिनेप्लेक्स (Mukta Cineplex) में फिल्म देखकर लौट रहे थे। उनके साथ पत्नी राधिका सिन्हा (Radhika Sinha)  भी थी। जब वे पीपुल्स अस्पताल (Peoples Hospital) के सामने पहुंचे तो ट्रैफिक जाम होने के कारण वे खड़े थे। तभी अयोध्या से पीपुल्स मॉल की तरफ आने वाली दूसरी तरफ की सड़क पर उन्होंने देखा कि तेज रफ्तार बाइक (Bike) वाला आया और उसने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दिया। सड़क पार कर रहे जख्मी ने अपना नाम दुर्गेश पाल बताया जो कि इंदौर शहर का रहने वाला है। दुर्घटना के बाद बाइक एमपी—04—टीसी—2646 पर पीछे बैठा आदित्य चौहान (Aditya Chauhan) भी जख्मी है। वह टक्कर लगने के बाद शुभेन्दु सिन्हा की कार (Car) के आगे बोनट के दाहिनी तरफ आकर टकराया था। जिस कारण फोग लाइट समेत अन्य सामान का नुकसान हो गया। दुर्गेश पाल (Durgesh Pal) को सिर में गंभीर चोट आई है। जबकि शिव नगर (Shiv Nagar) कॉलोनी निवासी आदित्य चौहान (Aditya Chauhan) भी हादसे में जख्मी है। उसने बताया कि बाइक को नंदू साहू चला रहा था। वह छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित कल्याण नगर (Kalyan Nagar) में रहता है। निशातपुरा थाना पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 706/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लिबास बुटिक का ताला चोरों ने चटकाया

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच
खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!