Bhopal News: पड़ोसी के आंगन में बैठने वाला श्वान घुस आया किचन में तो गाली-गलौज कर रहा था पीड़ित परिवार

भोपाल। मां-बेटे ने मिलकर एक महिला को डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इससे पहले जख्मी महिला घर के किचन में अचानक घुस आए श्वान को अभद्र गाली दे रही थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। आरोपी मां-बेटे को लगा कि वह श्वान की आड़ में उन्हें गाली-गलौज कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घर में श्वान घुसने से मचा घमासान
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार सुनीता विश्वकर्मा (Sunita Vishwakarma) पति राजेश विश्वकर्मा उम्र 36 साल हमले में बुरी तरह जख्मी है। वह जाटखेड़ी स्थित मानसरोवर नगर (Mansarovar Nagar) में रहती है। सुनीता विश्वकर्मा 20 सितंबर की रात खाना बना रहीं थी। तभी श्वान उसके घर में घुस गया। यह देखकर उसने गाली-गलौज करते हुए उसको भगाया। उसी वक्त पड़ोस मेंं रहने वाली फूलवती जाटव (Phoolwati Jatav) और उसका बेटा आकाश जाटव (Akash Jatav) बाहर निकल आया। दोनों के हाथ में लाठी-डंडे थे। उन्हें लगा कि वह श्वान की आड़ में उसे कोस रही है। आरोपियों ने डंडे मारे जो जख्मी के सिर और नाक में लगे। उसे मरा समझने के बाद आरोपी मां-बेटे मौके से फरार हो गए। वहीं घायल महिला को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से पुलिस के पास मामला पहुंचा। मिसरोद थाना पुलिस ने प्रकरण 458/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।