Bhopal GRP News: आऊटर में खड़ी ट्रेन के आरक्षित कोच में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। मंगला एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात छीनकर एक बदमाश फरार हो गया। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल जंक्शन स्टेशन (Bhopal GRP News) आने से पूर्व अंजाम दी गई। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब ट्रेन आऊटर पर रोकी गई थी।
आऊटर में खड़ी ट्रेन में की वारदात
भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) पुलिस के अनुसार मंगला एक्सप्रेस (Mangala Express) के आरक्षित कोच एस-2 में नंदनी कुमारी शर्मा (Nandni Kumari Sharma) और पति आशीष शर्मा (Ashish Sharma) सफर कर रहे थे। दंपति मुंबई के कल्याण स्टेशन से आगरा कैंट जाने के लिए ट्रेन (Train) में सवार हुआ था। परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में स्थित नारखी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कोटला में रहता है। ट्रेन जब भोपाल जंक्शन (Bhopal Junction) पहुंचने वाली थी तभी उसे आऊटर पर रोक दिया गया। उस वक्त एक युवक ट्रेन के भीतर आया और वह नंदनी कुमारी शर्मा के पास रखा पर्स (Purce) छीनकर भाग गया। शोर मचाने पर बदमाश को दबोचने के लिए पति और अन्य यात्री उसके पीछे भी दौड़े थे। लेकिन, वह गलियों में जाने के बाद ओझल हो गया। नंदनी कुमारी शर्मा ने पुलिस को बताया कि बैग में सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, तीन महिलाओं और तीन पुरुष की सोने की अंगूठी, चांदी की पैरों की पायल, बिछुड़ी, चांदी की चेन, सोने के 25 हजार रुपए कीमती बाह कुंडल और मोबाइल रखा हुआ था। बताया जा रहा है कि छीने गए सोने के जेवरात करीब दस तौला वजनी हैं। जिसकी बाजार में कीमत दस लाख रुपए से ज्यादा हैं। पीड़ित परिवार ने इस मामले में सबसे पहले आगरा कैंट (Agra Cant) थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। यह प्रकरण 13 अक्टूबर को दर्ज कराया गया था। जिसकी केस डायरी अब भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) को भेजी गई है। भोपाल जीआरपी ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।