Bhopal News: चार साल पहले हुआ था बुरी तरह जख्मी, चलने में होती थी तकलीफ

भोपाल। फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है। वह चार साल पहले हुए एक सड़क हादसे में जख्मी हुआ था। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। जिसके बाद उसे चलने-फिरने में काफी तकलीफ होती थी। जिस कारण वह कई दिनों से अवसाद में चल रहा था।
सड़क हादसे के बाद था अवसाद में
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार नारायण सिंह जाटव (Narayan Singh Jatav) पिता गंगाराम जाटव उम्र 35 साल जवाहर चौक के पास टीन शेड में रहता था। पुलिस ने बताया कि नारायण सिंह जाटव पहले मैजिक वाहन चलाता था। उसका चार साल पहले कोलार रोड स्थित कजलीखेड़ा (Kajlikheda) में दुर्घटना हो गई थी। वह तभी से घर पर रहने को मजबूर था। उसको पड़ोसियों ने 22 सितंबर की शाम छह बजे फांसी के फंदे पर लटका पाया। फंदे से नीचे उतारकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिवार को खबर दी गई। पुलिस को सूचना उसके भाई लोकेश जाटव (Lokesh Jatav) ने दी थी। मृतक परेशानी के कारण शराब पीने की बुरी लत से भी घिर गया था। उसकी एक बेटी है। पत्नी से पूर्व में ही तलाक हो चुका है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले की जांच एएसआई दिग्विजय सिंह (ASI Digvijay Singh) कर रहे है। टीटी नगर पुलिस ने मर्ग 49/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।