Bhopal News: एम्बुलेंस चालक ने कहां से उठाया यह पता लगा रही पुलिस, शव मॉर्चुरी में सुरक्षित

भोपाल। एम्बुलेंस की मदद से जेपी अस्पताल में भर्ती कराए गए एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह बीमार था। उसे जिस एम्बुलेंस चालक ने अस्पताल पहुंचाया उसका फोन बंद आ रहा है। जिस कारण परिजनों तक अभी पुलिस नहीं पहुंच सकी है। शव पीएम के लिए मॉर्चुरी रुम में सुरक्षित रखा गया है।
एंबुलेंस चालक ने पहुंचाया अस्पताल
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार 16 सितंबर को बीमारी की हालात में उसे जेपी अस्पताल (JP Hospital) में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान 18 सितंबर की शाम सात बजे उसकी मौत हो गई है। उसका नाम दीपक (Deepak) पिता जानकीलाल उम्र 28 साल पता चला है। बाकी जानकारी एंबुलेंस चालक के पास है। पुलिस ने उसे फोन लगाया तो उसका मोबाइल (Mobile) नंबर बंद आ रहा था। इस कारण अभी तक पुलिस को परिजनों की जानकारी और घटनाक्रम के संबंध में कोई तथ्य पता नहीं चले हैं। मामले की जांच एसआई शिव भानु सिंह (SI Shiv Bhanu Singh) कर रहे है। हबीबगंज पुलिस ने मर्ग 41/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।