Bhopal News: चाबी मैन की ट्रेन के टकराने से मौत

Share

Bhopal News: गहरी खाई में मिली लाश, पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। भदभदा स्टेशन के नजदीक जंगली इलाके में एक दर्दनाक हादसे में रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। वह ट्रैक पर काम कर रहा था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात की सुखी सेवनिया थाना पुलिस कर रही है। भी ट्रेन आ गई। वह संभलकर सुरक्षित पाइंट पर पहुंचता उससे पहले कमर पर ट्रेन का धक्का लग गया। जिस कारण कमर में गंभीर चोट आने के बाद वह सीधे खाई में जा गिरा। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

ट्रैक पर काम करते समय हुआ हादसा

सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के अनुसार अवधेश कुमार साहू (Awadhesh Kumar Sahu) पुत्र दुबेलाल साहू उम्र 44 साल रेलवे (Railway)  में चाबी मैन के पद पर तैनात हैं। वे स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र स्थित कोच फैक्ट्री के पास द्वारिका नगर (Dwarika Nagar) में रहता था। वह मूलत: छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला है। वह अपने सहकर्मी सोनू पवार (Sonu Pawar) के साथ भदभदा से विदिशा की तरफ जाने वाले पहाड़ी ट्रैक (Track) पर काम कर रहा था। पहाड़ वाले हिस्से पर सोनू पवार ट्रैक को चैक कर रहा था। जबकि खाई वाले हिससे पर अवधेश कुमार साहू था। 27 सितंबर की दोपहर चार बजे ट्रेन (Train) हॉर्न बजाते हुए आई। यह देखकर वह खाई वाले हिस्से पर गैंगमेन और चाबी मेन के लिए बनाए सिक्योर पाइंट की तरफ पहुंचने भागा। वह उस जगह पर पहुंचता उससे पहले ही ट्रेन का एक हिस्सा उसकी कमर में जोरदार तरीके से टकरा गया। जिस कारण वह हिस्सा क्षत-विक्षिप्त हुआ और वह सीधे गहरी खाई में गिर गया। यह जानकारी स्टेशन मास्टर के जरिए रेलवे के अधिकारियों तक पहुंची। इसके बाद सुखी सेवनिया थाने से एसआई सीएल यादव (SI CL Yadav) मौके पर जांच करने पहुंचे। सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने मर्ग 62/25 कायम कर लिया है। शव को 27 सितंबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे खाई से बाहर निकालकर पीएम के लिए पहुंचाया गया। अवधेश कुमार साहू के चार बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cop Viral Video: भोपाल के एक एसआई की करतूत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!