Bhopal Cheating News: डीजीपी से हुई शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया दो व्यक्तियों के खिलाफ गबन का मामला

भोपाल। गबन का मामला दो व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हुआ है। यह मामला भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि पीड़िता के पति के दोस्त ने फॉरच्यूनर कार चलाने के लिए मांगी थी। जिसको उसने गुपचुप तरीके से किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया है। पुलिस ने गबन का मामला डीजीपी कार्यालय में हुई शिकायत के बाद दर्ज किया है।
झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार नेहा पाठक पत्नी योगधर पांडे गणपति इंक्लेव (Ganpati Enclave) में रहती हैं। उन्होंंने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) की जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद कोलार रोड थाना पुलिस ने 28 जनवरी को ज्ञानेंद्र सिंह असवाल (Gyanendra Singh Aswal) और सबाहत अली (Sahabat Ali) के खिलाफ गबन का प्रकरण दर्ज कर लिया। नेहा पाठक (Neha Pathak) ने बताया कि ज्ञानेंद्र सिंह असवाल चार इमली में रहते हैं। वे पति योगधर पांडे (Yogdhar Pandey) के मित्र हैं। ज्ञानेंद्र सिंह असवाल के कहने पर ही 2016 मॉडल एमपी-30-बीसी-0111 टोयोटा फॉरच्यूनर कार (Toyota Fortuner Car) खरीदी थी। यह कार नेहा पाठक ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) से लोन लेकर खरीदा था। नेहा पाठक के पति भोपाल से बाहर नौकरी करते हैं। इस दौरान ज्ञानेंद्र सिंह असवाल पति से बात करके अक्सर वह कार (Car) ले जाते थे। इसके बाद उन्होंने जब कार नहीं लौटाई तो वह धमकाने लगे। इसी बीच अगस्त, 2025 में उनके पास एक्सिस बैंक से मैसेज आया कि उनका लोन सबाहत अली (Sabahat Ali) ने भर दिया है। जिसके बाद शंका होने पर उन्होंने डीजीपी से शिकायत की है। कोलार रोड थाना पुलिस ने प्रकरण 75/26 दर्ज कर लिया है। पुलिस की इस एफआईआर में कई जगह तकनीकी पेंच भी हैं। जिसको लेकर पीड़िता की तरफ से डीजीपी से कहा गया था कि आरोपी ने अपनी ब्यूरोक्रेसी और ज्यूडीशियरी में पहचान होने की धमकी देकर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है। पुलिस का कहना है कि मामला अभी दर्ज किया गया है। जिसकी जांच होना अभी बाकी है। इसमें एक्सिस बैंक से जानकारी जुटाने के बाद आगे तथ्य पता चल सकेंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।