Bhopal News: मंत्री के पीए के ड्रायवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: तबीयत बिगड़ने पर जेपी अस्पताल ले गए थे परिजन

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। प्रदेश के मंत्री राकेश शुक्ला के बंगले में तैनात पीए के ड्रायवर  की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की टीटी नगर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई ऐसा तथ्य नहीं मिला है जिससे मामला संदेहास्पद हो। इसलिए पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा सकेगा।

अचानक बिगड़ी थी तबीयत

टीटी नगर (TT nagar) थाना पुलिस के अनुसार अशोक अरोरा (Ashok Arora) पिता नंदलाल अरोरा उम्र 74 साल मूलत: विदिशा (Vidisha) जिले के रहने वाले थे। फिलहाल कोलार रोड (Kolar Road) स्थित राजहर्ष कॉलोनी (Rajharsh Colony) में रहते थे। वे नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री राकेश शुक्ला (Minister Rakesh Shukla) के बंगले पर तैनात थे। यहां वे उनके पीए का वाहन चलाते थे। अशोक अरोरा की शाम छह बजे तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद परिजन उन्हें जेपी अस्पताल (JP Hospital) लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित करके पुलिस को खबर कर दी। मामले की जांच एएसआई दौलत राम मीणा (ASI Daulat Ram Meena) कर रहे हैं। टीटी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 61/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उम्र से संबंधित बीमारियों की बात पता चली है। जिसके संबंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शव फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए गांधी मेडिको लीगल संस्थान भेज दिया गया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: राजधानी के धार्मिक स्थल चोरों के टारगेट पर

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!