Bhopal News: दो व्यक्तियों को तलवार मारकर किया लहुलूहान

Share

Bhopal News: घायल नोबल अस्पताल में भर्ती, हमले की ठोस वजह पर सस्पेंस बरकरार

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बातचीत के लिए बुलाकर दो व्यक्तियों को तलवार से वार करके बुरी तरह से लहूलूहान कर दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। हमले में घायलों को मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित नोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के पीछे अभी ठोस वजह पुलिस को पता नहीं चली है।

बातचीत के बहाने बुलाकर किया हमला

शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार रिषभ नागर (Rishabh Nagar) पिता बलवंत नागर उम्र 29 साल को सिर पर तलवार का वार लगा है। वह रायसेन (Raisen) जिले के औबेदुल्लागंज का रहने वाला है। रिषभ नगर को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसने पुलिस को बताया कि वह प्रायवेट नौकरी करता है। उसके मामा के बेटे आशीष नागर (Ashish Nagar) , पुष्पक और शुभम को कॉल करके बातचीत करने के लिए राम कुशवाहा (Ram Kushwah) ने बुलाया था। चारों 08 सितंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे जेके अस्पताल (JK Hospital) रोड पर सांची डेयरी के पास पहुंचे तो वहां राम कुशवाह और उसके साथी पहले से वहां खड़े थे। उन चारों को देखकर आरोपियों ने तलवार, डंडे निकालकर उन्हें पीटना शुरु कर दिया। हमले में रिषभ नागर और आशीष नागर को तलवार का वार सिर पर लगा है। इसके बाद आरोपी वहां से धमकाते हुए फरार हो गए। घायलों को पुष्पक अपनी स्कॉर्पियो में बैठाकर लहुलूहान हालत में नोबल अस्पताल (Noble Hospital) लेकर पहुंचा था। यहां से घटना केे संबंध में शाहपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई थी। मामले की जांच एसआई जगन्नाथ सिंह परतेती (SI Jagannath Singh Parteti) करने पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 09 सितंबर को सामान्य मारपीट का प्रकरण 340/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Railway Station में अफसरों ने किया Gang Rape

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!