Bhopal News: पीड़ित ने विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ मौजूद तस्वीर को लेकर दिया था आवेदन

भोपाल। पुलिस ने फोटो मार्फ करके सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। भोपाल (Bhopal News) शहर की शाहपुरा पुलिस को इस मामले में पीड़ित ने हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ खींची गई तस्वीर से छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी। इस संबंध में पुलिस को चार आईडी भी दी गई है। जिनके संबंध में पुलिस सायबर क्राइम से मदद लेने जा रही है।
तस्वीर के साथ की छेड़छाड़
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में पार्श्व विला कॉलोनी (Parshva Villa Colony) में रहने वाले जितेंद्र लिटोरिया (Jitendra Litoria) ने आवेदन दिया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि 04 जुलाई, 2025 को हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA Rameshwar Sharma) का जन्मदिन था। उस दिन उनके साथ तस्वीर को साझा करते हुए उन्हें बधाई दी थी। इसी तस्वीर को पिछले दिनों आशु हसन (Ashu Hassan) का चेहरा लगाकर वायरल किया गया। इस तस्वीर में जितेंद्र लिटोरिया के स्थान पर आशु हसन दिख रहा है। वह पिछले दिनों ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार हुआ है। उन्होंने पुलिस को बताया कि यह तस्वीरें पवन विथ फैक्ट्स, व्हीराजेंद्रशुक्ला, यूथ इन पॉलिटिक्स 77 और इंडियन पॉलीटॉक्स 111 आईडी से वायरल हुई थी। पुलिस ने इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी कानूनों के उल्लंधन का प्रकरण 354/25 दर्ज कर लिया है। इससे पहले प्रदेश के कई नेताओं की तस्वीरों पर विवादित आरोपियों के चेहरों के मार्फ करके तस्वीरें अलग-अलग माध्यमों से बांटी जा रही थी। इस मामले में पुलिस को लगता है कि यह शरारत इरादतन की गई है। जिसके पीछे कोई बड़ा व्यक्ति शामिल हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।