Bhopal News: बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Share

Bhopal News: बायपास पर सड़क किनारे पेड़ से टकराने के निशान मिले, शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल।  बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पुलिस को एक पेड़ से बाइक टकराने के निशान मिले हैं। यह वारदात भोपाल (Bhopal News)  देहात के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में हुई है।हालांकि दुर्घटना के पीछे अभी असली वजह सामने आना बाकी है। फिलहाल शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

शव सड़क किनारे खाई पर मिला

परवलिया सड़क (Parwalia Sadak) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 28 सितंबर की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे शाहपुर जोड़ पर हुई थी। बाइक पर करीम खान (Qareem Khan) पिता हबीब खान उम्र 50 साल सवार था। वह सीहोर (Sehore) जिले के दोराहा का रहने वाला है। करीम खान मजदूरी करता है। वह भोपाल से वापस अपने घर की तरफ जा रहा था। मामले की जांच करने मौके पर एएसआई सीएल चौधरी (ASI CL Chaudhry) पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि करीम खान के मोबाइल पर आखिरी बार उसके बेटे राजा खान (Raja Khan) की बातचीत हुई थी। वह मुगालिया हाट गांव में पेंटर का काम कर रहा था। इसलिए वह तुरंत ही मौके पर आ गया था। अभी तक दुर्घटना की असली वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस को बाइक (Bike) के साथ शव सड़क किनारे खाई पर मिला है। पुलिस इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों को तलाश रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल 19/25 मर्ग कायम करके शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: जमीन को बेचने की नाकाम कोशिश उजागर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!