Bhopal News: टीआईटी कॉलेज के छात्र से छीना मोबाइल

Share

Bhopal News: फुड जोन से वापस लौटते वक्त बाइक सवार दो झपटमारों ने दिया वारदात को अंजाम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। टीआईटी कॉलेज के छात्र से बाइक सवार दो झपटमारों ने मोबाइल झपट लिया। घटना के वक्त वह दोस्त से मोबाइल पर बातचीत करते हुए जा रहा था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की पिपलानी थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

चाऊमीन खाकर लौटते समय हुई वारदात

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय परीक्षित सिंह (Parikshit Singh) भरत नगर में किराए से रहता है। वह मूलत: सीधी जिले का रहने वाला है। झपटमारी की वारदात 05 नवंबर की रात लगभग आठ बजे हुई थी। छीने गए मोबाइल (Mobile)  की कीमत 20 हजार रुपए हैं। जब वारदात हुई तब परीक्षित सिंह इंद्रपुरी (Indrapuri) में स्थित चौपाटी से चाऊमीन खाने के बाद वापस घर की तरफ पैदल लौट रहा था। वह टीआईटी कॉलेज (TIT College) से बीटेक कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी एक बाइक (Bike) पर सवार थे। उनकी संख्या दो थी जिन्हें वह देख नहीं सका। बाइक का नंबर अंधेरा होने के कारण समझ नहीं आया। पिपलानी थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 755/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई मिथलेश भार्गव (SI Mithlesh Bhargav) कर रहे हैं। संदेहियों की जानकारी जुटाने सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। हालांकि अभी तक पुलिस को किसी तरह का सुराग नहीं मिला है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पहले बीयर के लिए मांगी रकम नहीं देने पर मोपेड छीनने लगा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!