Bhopal News: ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी बाइक, युवक की मौत

Share

Bhopal News: भीषण सड़क हादसे में पीछे बैठे दूसरे युवक के दोनों पैर टूटे

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। स्वर्ण जयंती पार्क के सामने भीषण दुर्घटना हुई है। इस हादसे में बाइक चला रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। जबकि उसके पीछे बैठे युवक के दोनों पैर टूट गए हैं। पुलिस ने शव पीएम के लिए गांधी मेडिको लीगल संस्थान भेज दिया है।

टीटी नगर से घर आते समय हुआ हादसा

चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना स्वर्ण जयंती पार्क (Swarnjayanti Park) के सामने शाम चार बजे हुई थी। एसयूवी बाइक (Bike) को सोनू गुप्ता (Sonu Gupta) पिता रवींद्र गुप्ता उम्र 26 साल चला रहा था। वह कोलार रोड (Kolar Road) स्थित अमरनाथ कॉलोनी (Amarnath Colony) में रहता था। बाइक सोनू गुप्ता की थी जिसमें पीछे आर्यन प्रजापति (Aryan Prajapati) बैठा हुआ था। सोनू गुप्ता प्रायवेट नौकरी करता था। जबकि आर्यन प्रजापति चूना भट्टी स्थित चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाता है। दोनों टीटी नगर (TT Nagar) से घर की तरफ लौट रहे थे। तभी स्वर्ण जयंती पार्क के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली सिक्स लेन सड़क के बीच में लगे पेड़-पौधों के रखरखाव के लिए काम कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर (Tractor) ने अचानक ब्रेक लगा दिया। उसके पीछे आ रहे बाइक सवार सीधे उसमें जा घुसे। हादसे में सोनू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी दस महीने पहले ही शादी हुई है। उसकी पत्नी गर्भवती भी है। जबकि आर्यन प्रजापति के दोनों पैर टूट गए। उसे जेके अस्पताल (JK Hospital) में भर्ती कराया गया है। चूना भट्टी थाना पुलिस ने मर्ग 18/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   पोस्टर से गायब था मंत्री का फोटो, आनन—फानन में बदला

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!