Bhopal News: सुविध विहार कॉलोनी में 60 लाख रुपए का माल चोरी

Share

Bhopal News: गुरु पूर्णिमा में कटनी गया हुआ था परिवार, वापस लौटा तो पूरा घर मिला साफ

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सुविध विहार कॉलोनी में 60 लाख रुपए का माल चोरी चला गया। चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स कारोबारी के सूने मकान को निशाना बनाया था। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। जिस घर में वारदात हुई वहां लगे सीसीटीवी कैमरे कुछ दिन से बंद थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना स्थल पर परीक्षण के लिए एफएसएल के अधिकारियों को बुलाया गया है।

कटनी गया हुआ था परिवार

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सुविध विहार कॉलोनी (Suvidh Vihar Colony) में रहने वाले सुनील वरलानी (Sunil Varlani) की झूलेलाल मार्केट (Jhulelal Market) में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स की दुकान है। उनका मकान सुविध विहार कॉलोनी में हैं। वे पत्नी काजल वरलानी (Kajal Varlani) और मां कविता वरलानी (Kavita Varlani) के साथ कटनी गए थे। दरअसल, 11 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वहां गुरू पूजन करने के लिए परिवार पहुंचा था। परिवार 11—12 जुलाई की रात घर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा मिला। घर के हर कोने में घुसे चोरों ने चप्पे—चप्पे में जाकर तलाशी ली। चोरों ने काजल वरलानी और कविता वरलानी के सोने के जेवरात जो करीब 50 लाख रुपए के थे वह बटोर लिए। इसके अलावा घर में कारोबार से मिली नकदी सात लाख रुपए थी वह भी बटोर ले गए। परिवार ने बताया कि शनिवार और रविवार होने के कारण यह नकदी बैंक में जमा नहीं कर सके थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इलाके में आस—पास सक्रिय मुखबिर तंत्र को संदिग्धों का पता लगाने जुटा दिया है। घटना स्थल पर आला अधिकारियों ने जाकर पड़ताल कर ली है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पांच दिन बाद भी टक्कर मारने वाली कार का नहीं मिला सुराग 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!