Bhopal News: पुजारी के एक लाख रुपए चोरी

Share

Bhopal News:  बैंक में पैसा जमा करने जा रही पत्नी के पर्स से निकाली रकम, चोरी का मामला दर्ज

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। ई—रिक्शा में सवार एक महिला के पर्स में रखे एक लाख, 10 हजार रुपए चोरी चले गए। इस वारदात की भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस को अभी तक किसी संदेही के बारे में सुराग नहीं मिला है।

बचत करके जमा की थी रकम

टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार इस संबंध में 19 जनवरी को थाने में रिपोर्ट 43/26 दर्ज कराई गई है। शिकायत रोशनी मिश्रा पति नारायण मिश्रा उम्र 25 साल ने दर्ज कराई है। वह कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित पुरानी शबरी नगर (Shabri Nagar) में किराए से रहती हैं। रोशनी मिश्रा (Roshni Mishra) मूलत: रीवा (Rewa) जिले के बिछिया थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। उनके पति नारायण मिश्रा (Narayan Mishra) धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। जिसमें मिलने वाली दान—दक्षिणा वे पत्नी रोशनी मिश्रा को देते थे। पत्नी ने घर खर्च में से एक लाख 10 हजार रुपए की रकम बचाई थी। जिसे वह जीटीबी काम्पलेक्स में स्थित यूनियन बैंक (Union Bank) में जमा करने जा रही थी। वारदात 19 जनवरी को पौने तीन बजे से साढ़े तीन बजे के बीच अंजाम दी गई। वह ई—रिक्शा में डिपो चौराहे से सवार हुई थी। उन्हें रंगमहल चौराहे पर ई—रिक्शा (E-Rikshaw) से उतरने के बाद रकम चोरी होने का पता चला। पुलिस सीसीटीवी के जरिए ई—रिक्शा का पता लगा रही है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पेट दर्द होने पर उजागर हुआ बलात्कार का राज

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!