Anti Naxal Operation : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली

Share

सुरतिया गांव के जंगल में हुई मुठभेड़, महिला की लाश छोड़कर भागे साथी नक्सली

सांकेतिक फोटो

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हो गई। उप महानिरीक्षक (Anti Naxal Operation) सुंदरराज पी ने कहा कि डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (DRG) का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर था तभी सुरतिया गांव के निकट एक बजे उनके और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश से लगे जिले के तारेगांव क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के संबंध में जानकारी के आधार पर डीआरजी ने रायपुर से 160 किलोमीटर दूर क्षेत्र में अभियान चलाया। सुरक्षा बल के जवान जब सुरतिया गांव में जंगल की ओर बढ़ रहे थे तभी दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके बाद नक्सली घने जंगल में भाग गए। क्षेत्र की तलाश के दौरान वहां एक महिला नक्सली का शव और नक्सली सामग्री बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि मारी गई नक्सली की पहचान जुगनी के रूप में हुई है। वह माओवादियों के ‘विस्तार प्लाटून नंबर तीन’ की सदस्य थी।

यह भी पढ़ें:   Chhattisgarh और Maharashtra के नक्सली कैडर के बीच पनप रहा विद्रोह
Don`t copy text!