Godse Controversy : आईएएस अफसर के ‘गोडसे प्रेम’ पर बवाल, एनसीपी ने की निलंबन की मांग

Share

बवाल बढ़ा तो आईएएस अफसर ने लिया यू-टर्न, ट्वीट किया डिलीट

आईएएस निधि चौधरी

मुंबई। आईएएस अफसल निधि चौधरी के एक विवादित ट्वीट से बवाल खड़ा हो गया है। महात्मा गांधी को लेकर किए गए इस ट्वीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी का कहना है कि अफसर निधि चौधरी ने महात्मा गांधी का अपमान किया हैं और नाथूराम गोडसे (Godse Controversy) का महिमामंडन किया है। लिहाजा उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया जाना चाहिए।

निधि चौधरी ने ये विवादित ट्वीट 17 मई को किया था। निधि चौधरी ने महात्मा गांधी पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘150 सालों से असाधारण उत्सव वर्ष चल रहा है. ये उचित वक्त है जब हम उनका चेहरा नोटों से हटा दें. दुनिया के सभी जगहों से उनकी मूर्तियां हटा दें और उनके नाम पर बने संस्थानों और रोड का नाम बदल दें. यह एक वास्तविक श्रद्धांजलि होगी.’

निधि चौधरी का विवादित ट्वीट

इस ट्वीट पर एनसीपी नेता जितेंद्र अवहद ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि निधि चौधरी ने महात्मा गांधी का अपमान किया है। और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन किया है। इस कृत्य के लिए उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए।

ट्वीट पर मचे बवाल के बीच अब निधि चौधरी ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने 17 मई को किए गए ट्वीट को डिलीट कर दिया है। उन्होंने नया ट्वीट करते हुए लिखा कि- मैंने अपना 17.05.2019 का ट्वीट हटा दिया है। क्योंकि कुछ लोगों ने इसे गलत समझा। अगर 2011 के बाद से ही उन्होंने मेरी टाइमलाइन का पालन किया होता तो वे समझ जाते कि मैं गांधीजी का अपमान करने का सपना भी नहीं देख सकती। मैं उनके साथ सबसे गहरे संबंध रखती हूं।

बता दें कि निधि चौधरी इस समय बीएमसी (BMC) में ज्वाइंट म्यूनिसिपल कमिश्नर (विशेष) हैं. इससे पहले भी वो खबर में उस वक्त बनी जब खुद को सीता और द्रौपदी जैसे अनुभव से गुजरने की बात कही. उन्‍होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा था, ‘काश द्रौपदी आखिरी स्त्री होती जिसे सरेआम प्रताड़ित और लज्जित किया गया. हर औरत की जिंदगी में आज भी महाभारत जारी है. धन्यवाद भारत. युग कोई भी हो सीता की मासूमियत का फायदा उठाने के लिए साधु के वेश में एक नही अनेक रावण आ ही जाते हैं . लेकिन उसे बचाने एक भी राम नही आता.’

यह भी पढ़ें:   मुंबई में ब्रिज गिरने के मामले में इंजीनियर गिरफ्तार
Don`t copy text!