हरियाणा में मुस्लिम बाप-बेटे की पिटाई, जबरन दाढ़ी भी कटवाई

Share

चंडीगढ़। हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक मुस्लिम युवक और उसके बेटे को कथित तौर पर पीटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ अराजक तत्वों ने पिता-पुत्र दोनों की पिटाई की और उसके बाद दोनों की जबरन दाढ़ी भी कटवा दी। पूरी घटना चरखी दादरी जिले के सांजरवास गांव की है।ब

बताया जा रहा है कि इस दौरान पिटाई करने वाले युवकों ने दोनों को जान से मारने की भी धमकी दी है। आरोप लगाया है कि इन युवकों ने उन्हें आतंकवादी तक कहा। इस पूरी घटना को लेकर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि रविवार को थाने में उप्र में बुलंदशहर जिले के रहने वाले इदरीश ने उनके साथ मारपीट किये जाने व धार्मिक भावनाएं भड़काते हुए उनकी व उनके बेटे की जबरदस्ती दाढ़ी काटने की शिकायत दी है। इस मामले में अभी शिकायत दर्ज नहीं की गई है, मगर फिर भी पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा गांव निवासी इदरीश ने बताया कि वह 10 मार्च को अचीनाताल गांव निवासी जयभगवान और अपने बेटे मोहसिन को काम करने के लिए लेकर आये थे। चार दिन काम करने के बाद जब वह अपने बेटे मोहसिन के साथ 14 मार्च को वापस अपने घर लौट रहे थे तो सांजरवास बस स्टैंड पर चार युवकों ने उनके साथ यह सलूक किया।

यह भी पढ़ें:   संसद में भी उमड़ा Pragya Thakur का Godse प्रेम, कांग्रेस आगबबूला, बचाव में उतरी भाजपा
Don`t copy text!