Shocking News : हैरान हो गए लोग.. जब नलों से निकलने लगी शराब

Share

अपार्टमेंट के 18 फ्लेट्स में नलों से हुई शराब की सप्लाई

सांकेतिक फोटो

त्रिशूर। shocking news Kerala Thrissur सुपर हिट फिल्म हेरा-फेरी का वो सीन तो आपको याद ही होगा..जिसमें बहुत सारा पैसा मिलने की उम्मीद में बाबू भाई (परेश रावल) बड़ी-बड़ी डींगे हांकने लगता है। पूरे मोहल्ले को इकट्ठा करके बाबू भाई कहते है कि वो खूब सारा पैसा आने के बाद वो टंकी में शराब भरवा देगा, जिसके बाद नल से शराब निकलेगी, जिसको जितनी पीना हो, भर लेना। ये तो हुई फिल्म की बात, लेकिन सोचिए क्या हकीकत में ऐसा हो सकता है। जी हां ऐसा ही मामला केरल के एक शहर से सामने आया है, जहां नलों से शराब निकलने लगी। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग हैरान हो गए जब नहाने से लेकर पीने के पानी में भी शराब मिली हुई आने लगी। घटना केरल के त्रिशूर जिले में चलाक्कुडी की है।

दरअसल, आबकारी अधिकारियों ने भारत में बनी विदेशी शराब के पुराने भंडार का बड़ा हिस्सा एक गड्ढे में बहा दिया जो रिस कर पास ही में बने अपार्टमेंट के खुले जलाशय में चली गई। एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि ‘‘विभिन्न ब्रांडों की शराब के 450 मामले थे…हमने अदालत के आदेश के अनुसार इसे नष्ट कर दिया लेकिन हमें नहीं मालूम था कि इससे ये सभी मुद्दे खड़े हो जाएंगे।’’

इस घटना से न्यू सोलोमन्स अपार्टमेंट में रह रहे 18 परिवार प्रभावित हुए और उनके नल से पानी में शराब मिलकर आने लगी। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपार्टमेंट के निवासियों के अस्थायी इस्तेमाल के लिए 5,000 लीटर क्षमता के पानी के टैंक की व्यवस्था की और जलाशय को साफ करने की प्रक्रिया चल रही है।

यह भी पढ़ें:   चौदह में से पहले नंबर पर कैसे आई ममता बनर्जी

इरिन्जालाकुडा के आबकारी अधिकारियों ने छह साल पहले एक बार से करीब 2,200 लीटर शराब जब्त की थी। एक स्थानीय अदालत के हाल के आदेश के आधार पर उन्होंने पुराना भंडार नष्ट करने, बार के परिसर में एक गड्ढा खोदने का फैसला किया और रविवार को इसमें शराब बहा दी।

निवासियों की परेशानियों के बारे में सुनकर आबकारी अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने उन्हें स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने तथा जलाशय साफ कराने का वादा किया। चलाक्कुडी पुलिस ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Don`t copy text!