Sagar : गढ़ाकोटा में सुनार नदी में डूबी 4 बच्चियां, 3 सगी बहनों की मौत

Share

चचेरी बहन के साथ नदी में नहाने गई थी तीनों बच्चियां

सांकेतिक फोटो

सागर। सागर (Sagar) जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर गढ़ाकोटा (Gadakota) थाना क्षेत्र में सुनार नदी (Sunar River) में नहाने गई तीन सगी बहनों की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। गढ़ाकोटा पुलिस थाना प्रभारी कमलेंद्र कलचुरि ने आज यहां बताया कि गढ़ाकोटा कस्बे के गांधी वार्ड निवासी पुरुषोत्तम पटेल की तीन बेटियां पूनम पटेल (7), काजल (5) और खुशबू (साढ़े तीन साल) अपनी चचेरी बहन के साथ घर के पास से ही निकलने वाली सुनार नदी में आज सुबह करीब 11 बजे नहाने गई थीं।

उन्होंने बताया कि नहाते-नहाते ये चारों अचानक गहरे पानी में चली गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई। कलचुरि ने बताया कि मौके पर पहुंचे बचाव दल ने उनकी चचेरी बहन को डूबने से बचा लिया। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त बच्चियों के माता-पिता खेत पर काम करने गए थे। कलचुरि ने बताया कि बचाव दल ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला।

घटना के बाद से बच्चियों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव दुखी परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए परिवार की मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:   भाजपा विधायक ने फारेस्ट रेंजर को धमकाया, ऑडियो वायरल
Don`t copy text!