Bhopal News: रिश्तेदार की बंदूक लेकर किया हर्ष फायर

Share

Bhopal News: आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके हथियार को सीज किया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। एक व्यक्ति की लायसेंसी बंदूक लेकर दूसरे व्यक्ति ने हर्ष फायर कर दिया। भोपाल (Bhopal News) शहर की कोलार रोड थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करके आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं बंदूक (Gun) और लायसेंस पर जारी किए गए कारतूस को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

रिश्तेदार को भी बनाया सह आरोपी

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार गोली चलाने की वारदात 28 जनवरी की रात लगभग 11 बजे आईबीडी सिटी (IBD City) के सामने हुई थी। पुलिस ने मौके से अभय राठौर (Abhay Rathore) पिता कैलाश राठौर उम्र 24 साल को हिरासत में लिया गया। वह आशीर्वाद कॉलोनी (Ashirwad Colony) में रहता है। आरोपी ने बताया कि बंदूक उसके रिश्तेदार लालबीर धुर्वे पिता अजब सिंह धुर्वे उम्र 28 साल की है। उसे थाने तलब किया गया। वह रायसेन (Raisen) जिले के सिलवानी तहसील में रहते हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लायसेंस पर जारी 14 कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। प्रकरण में लालबीर धुर्वे (Lalbeer Dhurve) को सह आरोपी बनाया गया है। आरोपियों के खिलाफ शस्त्र लायसेंस का उल्लंघन करके सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शन करने का मामला दर्ज किया है। जिसके संबंध में कलेक्टर कार्यालय को भी पुलिस की तरफ से अवगत कराया जा रहा है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पंजाब मेल से गिरकर जख्मी वृद्ध की मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!