Bhopal News: काउंटर पलटाने के बाद जमकर की तोड़फोड़, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, आरोपियों के खिलाफ दर्ज है कई प्रकरण

भोपाल। किराना कारोबारी के साथ जमकर मारपीट की गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है। जिसमें तीन आरोपी काउंटर पलटते और तोड़फोड़ करते भी दिख रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रंगदारी दिखाकर मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार हमले में नीतेश सैनी (Nitesh Saini) को चोटें आई है। वे फिजा कॉलोनी (Fiza Colony) में किराना दुकान चलाते हैं। वारदात 26 जनवरी की शाम लगभग सवा सात बजे हुई थी। आरोपियों में शामिल कुलदीप सोलंकी (Kuldeep Solanki) वहां पर आया। पहले नीतेश सैनी के मकान में वह किराए से रहता था। उसके साथ सुमित राणा (Sumit Rana) , उदित राजपूत (Udit Rajput) और दीपू कुशवाहा (Deepu Kushwaha) भी थे। आरोपियों ने नीतेश सैनी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। जिसको देने से इंकार करने पर आरोपी गाली-गलौज करने लगे। विरोध किया तो चारों दुकान में घुसे और उसके साथ जमकर मारपीट करने लगे। इस दौरान काउंटर पलटने से लेकर सामान फेंकने का काम आरोपियों ने किया। यह सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। निशातपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रंगदारी दिखाकर मारपीट और तोड़फोड़ करने का प्रकरण 51/26 दर्ज कर लिया है। आरोपियों में शामिल तीन व्यक्तियों के खिलाफ पहले से कई प्रकरण थाने में दर्ज हैं। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।