Bhopal News: सड़क दुर्घटना में नेपाली नागरिक की मौत

Share

Bhopal News: बारह दिन तक समाज के लोगों की मदद से चल रहा ​था इलाज, पुलिस को नहीं दी गई खबर, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। नेपाली मूल के एक नागरिक की मौत हो गई। वह कंपनी के दफ्तर में रहता ​था। प्राथमिक जांच में उसके सड़क हादसे में जख्मी होने के समाचार पुलिस को मिल रहे है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। इससे पहले नेपाली समाज के लोगों की तरफ से उसकी जान बचाने की कोशिश में चंदा करके मदद की जा रही थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

मौके पर मिली कंपनी की बाइक

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 15 जनवरी को भदभदा पुल पर हुई थी। घटना स्थल पर ही छह—सात घंटा वह पड़ा रहा। जिसे कमला नगर पुलिस की मदद से 16 जनवरी को जेपी फिर वहां से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेजा गया। मौके पर बाइक (Bike) मिली थी जो कंपनी की थी। जख्मी की पहचान किशन कंडेल पिता तिलक कंडेल उम्र 53 साल के रुप में हुई। वह नेपाल (Nepal) के गुल्मी (Gulmi) जिले के रहने वाले थे। इलाज के दौरान किशन कंडेल (Kishan Kandel) की 28 जनवरी की सुबह हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। नेपाली समाज (Nepali Samaj) के अध्यक्ष लोकमणि घिमिरे (Lokmani Ghimire) ने बताया कि उन्हें नेपाल में उनके परिजनों के जरिए मदद मांगने के लिए संपर्क किया गया था। जिसके बाद उसे हरसंभव मदद की गई। मामले की जांच एसआई सुनील इवनाती (SI Sunil Invati) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी वाहन के टक्कर मारने की जानकारी सामने आ रही है। मौत होने की सूचना मिलने के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। नेपाल से पत्नी और बेटी आई हैं जो शव अपने देश ले जाएंगें। कमला नगर थाना पुलिस ने 28 जनवरी को मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News; युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!