Bhopal News: विशाल मेगामार्ट के सामने दिनदहाड़े तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। रोड कांट्रैक्टर पर दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की एमपी नगर थाना पुलिस कर रही है। यह सनसनीखेज वारदात एमपी नगर स्थित विशाल मेगामार्ट के सामने दिनदहाड़े अंजाम दी गई। हमलावरों में तीन व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं। जिनकी गिरफ्तारी अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है।
इस बात को लेकर सुबह हुई कहासुनी
एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार दिनेश सिंह पिता चंद्रिंका सिंह उम्र 30 साल रातीबड़ स्थित नीलबड़ के नजदीक एवीआई रेसीडेंसी (AVI Residency) में रहते हैं। वे सड़क बनाने का ठेका लेते हैं। वे दोस्त अमित लोंगरे (Amit Longre) और अजय यादव (Ajay Yadav) के साथ मोटर साइकिल से जिला न्यायालय काम से आए थे। यहां से दिनेश सिंह और उनके दोनों दोस्त जायका चिकन शॉप (Jayka Chicken Shop) पर पहुंचे। तभी 27 जनवरी की दोपहर में आरोपी नरेंद्र अहिरवार उर्फ भोले(Narendra Ahirwar@Bhole) , हिमांशु पाटील (Himanshu Patil) और अजय राठौर (Ajay Rathore) एक ही मोटर साइकिल पर आए। यहां दिनेश सिंह (Dinesh Singh) से तीनों आरोपी गाली—गलौज करते हुए विवाद करने लगे। दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें डंडा मारकर जख्मी किया गया। इसके बाद नरेंद्र अहिरवार और हिमांशु पाटील ने पेट्रोल (Petrol) निकालकर उस पर उड़ेल दिया। यह देखकर आसपास दुकान वालों ने हस्तक्षेप किया और दिनेश सिंह को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। हमलावर जाने से पहले धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। एमपी नगर पुलिस ने इस मामले में 27 जनवरी को प्रकरण 16/26 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि दिनेश सिंह का घटना वाले दिन सुबह लगभग दस बजे नया बसेरा में नरेंद्र अहिरवार की दुकान पर हिमांशु पाटील के साथ कहासुनी हुई थी। उसी बात का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर पेट्रोल उड़ेला है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।