Bhopal News: चार दिन बाद थाने पहुंचकर दर्ज कराई एफआईआर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

भोपाल। मेडिकल स्टोर संचालक से मोबाइल छीन लिया। घटना के चार दिन बाद उनके थाने पहुंचने पर वारदात की भनक पुलिस को लग सकी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अशोका गार्डन थाना पुलिस कर रही है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम कर रही है।
कार पार्क करके जाते समय हुई वारदात
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार आशीष जैन (Ashish Jain) पिता मूलचंद जैन उम्र 48 साल एकतापुरी के नजदीक रहते हैं। उनकी नेहरु स्कूल (Nehru School) के पास मेडिकल स्टोर हैं। वारदात 15 जनवरी की रात लगभग आठ बजे हुई थी। आशीष जैन एकतापुरी (Ektapura) के पास मैदान में कार (Car) पार्क करके मोबाइल (Mobile) देखते हुए अपने घर जा रहे थे। तभी मोटर साइकिल सवार दो बदमाश आए। उनमें से पीछे बैठे एक व्यक्ति ने उनसे मोबाइल छीन लिया। थाने में देरी से पहुंचने के पीछे उन्होंने बताया कि वे बीमार हो गए थे। मामले की जांच हवलदार कृष्णकांत शर्मा (HC Krishnakant Sharma) कर रहे हैं। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने इस मामले में 20 जनवरी को झपटमारी का प्रकरण 22/26 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।