Bhopal News: इलाज कराने का झांसा देकर आरोपी वाहन चालक वादे से मुकरा

भोपाल। ई-रिक्शा चालक ने एक महिला को टक्कर मार दी। उसने इलाज कराने का झांसा देकर भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने से मना लिया। हालांकि कुछ दिनों बाद वह अपने वादे से मुकर गया।
रिक्शा चालक इलाज कराने से मुकरा
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना में वर्षा प्रजापति (Varsha Prajapati) पिता खेमचंद प्रजापति उम्र 32 साल जख्मी है। वह कोच फैक्ट्री के पास राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में रहती हैं। दुर्घटना 10 जनवरी की दोपहर लगभग एक बजे हुई थी। वर्षा प्रजापति घर के सामने मिट्टी का बर्तन बना रही थी। महिला को सिर, नाक और चेहरे पर चोट आई थी। उसे पहले एजे अस्पताल (AJ Hospital) ले जाया गया था। वहां ई-रिक्शा एमपी-04-वायसी-0712 के चालक ने 12 हजार रुपए के बिल का भुगतान कर दिया था। लेकिन, एजे अस्पताल में उसे आराम नहीं मिला तो चौकी इमामबाड़ा स्थित अल रशीद अस्पताल (Al Rashid Hospital) में भर्ती कराया गया। यहां उसका आयुष्मान कार्ड में इलाज शुरु किया गया। लेकिन, आरोपी वाहन चालक ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। जिस कारण वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। इससे पहले पीड़िता ने ही थाने को पीएमएलसी दर्ज कराने से अस्पताल को इंकार कर दिया था। स्टेशन बजरिया पुलिस ने इस मामले में अब प्रकरण 20/26 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।