Bhopal News: शराब के लिये रंगदारी दिखाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Share

Bhopal News: आरोपी के खिलाफ थाने में दर्ज है एक दर्जन से अधिक मुकदमे, शराब पीने के लिए मांग रहे थे पैसा

Bhopal News
अयोध्या नगर पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। शराब पीने के लिए रंगदारी दिखाकर मारपीट करने वाले दो बदमाशों को भोपाल (Bhopal News) शहर की अयोध्या नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ पहले से थाने में डेढ़ दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। मामले मेें एक आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है।

विरोध करने पर पीटा

जानकारी के अनुसार आशीष उर्फ अक्की शर्मा (Ashish@Akky Sharma) पिता सुशील शर्मा उम्र 30 साल कोलार रोड (Kolar Road) स्थित विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के पीछे कॉलोनी में रहता है। उसके साथ रंगदारी दिखाने और मारपीट करने की वारदात 13 जनवरी की रात लगभग साढ़े आठ बजे हुई थी। घटना के वक्त आशीष शर्मा उर्फ अक्की मीनाल (Minal)  गेट दो नंबर के सामने खड़ा था। तभी वहां पर अरुण भरदेले (Arun Bhardele) अपने एक दोस्त के साथ कार से आया। वह उसे जबरिया पहले कार (Car) में बैठने के लिए बोला। फिर उसे शराब पीने के लिए 20 हजार रुपए मांगने लगा। विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में 14 जनवरी को प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में 16 जनवरी को अरुण भरदेले पिता रतिराम भरदेले उम्र 25 साल को हिरासत में लिया गया। वह अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) में ही रहता है और ऑटो चलाने का काम करता है। उसके खिलाफ अयोध्या नगर और पिपलानी थाने में 16 प्रकरण दर्ज है। यह प्रकरण मारपीट, तोड़फोड़, आबकारी एक्ट समेत कई अन्य हैं। उसने पूछताछ में बताया कि वारदात के वक्त उसके साथ अनिल साहू (Anil Sahu) पिता भैयालाल साहू उम्र 27 साल था। वह छोला मंदिर स्थित बिहारी कॉलोनी (Bihari Colony) में रहता है। अनिल साहू सब्जी का ठेला लगाता है और उसके खिलाफ तीन प्रकरण पहले से दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मधुवन हाईट की सातवी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!